- November 2, 2022
ZIM vs NED: आंख के नीचे टांके फिर भी खेलने उतरा यह क्रिकेटर, देखें तस्वीरें
स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में जिम्बाब्वे के खिलाफ नीदरलैंड के क्रिकेटर बस डि लीडे (Bus de Leede) चोट के बावजूद खेलने उतरे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) की गेंद पर पिछले मैच में बैटिंग के दौरान बस डि लीडे (Bus de Leede) को आंख के नीचे चोट आई थी। दायीं आंख के नीचे लीडे को टांके भी आए, लेकिन वह इसे भूलकर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरे। इतना ही बस डि लीडे (Bus de Leede) ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन भी किया।
बस बस डि लीडे (Bus de Leede) ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 14 रन खर्चे और दो विकेट भी निकाले। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान बस डि लीडे (Bus de Leede) को राउफ की बाउंसर गेंद लगी थी, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। मैच के बाद हारिस राउफ (Haris Rauf) ने लीडे को गले लगाते हुए कहा था कि वह मजबूत वापसी करेंगे और ऐसा ही कुछ इस मैच में देखने को भी मिला।
मैच की बात करें, तो जिम्बाब्वे के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में महज 117 रनों पर ही सिमट गई। जिम्बाब्वे की टीम नीदरलैंड के खिलाफ पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। जिम्बाब्वे ने 19.2 ओवर में 117 रन बनाए। सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 40 और सीन विलियम्स (Sean Williams) ने 28 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया।
400 total views, 2 views today