• October 11, 2022

बंपर वैकेंसी: मध्यप्रदेश में ग्रुप-5 के 1248 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बंपर वैकेंसी: मध्यप्रदेश में ग्रुप-5 के 1248 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इंटरनेट डेस्क। युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप-5 के 1248 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसी के साथ ही नर्सिंग व पैरामेडिकल डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। एमपीपीईबी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर को शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी एमपीपीईबी ग्रुप-5 पदों की वैकेंसी के लिए 28 अक्टूबर 2022 तक एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

एमपी ग्रुप-5 भर्ती के आवेदन में संशोधन 2 नवंबर 2022 तक किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि ग्रुप-5 की रिक्तियों में राज्य के अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सिंग पदों को भरा जाएगा।

नोटिफिकेशन के अनुसार MPPEB भर्ती की प्रमुख तिथिया:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 14 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 28 अक्टूबर 2022
ग्रुप-5 पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि – 25 नवंबर 2022

नोटिफिकेशन के अनुसार एमपीपीईबी 2022 ग्रुप-5 रिक्तियों का ब्योरा-
एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की इस भर्ती के जरिए पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग पदों की 1248 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें से 1224 पद सीधी भर्ती के लिए और 24 पदा बैकलॉग भर्ती के लिए निर्धारित हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर होगी भर्ती-
एमपीपीईबी ग्रुप-5 के जिन पदों पर भर्ती होने जा रही है उनमें प्रमुख हैं- पुरुष स्टाफ नर्स, मेल नर्स, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, टेक्नीशियन, आयुर्वेद कम्पाउंडर, होम्योपैथी कम्पाउंडर, यूनानी कम्पाउंडर, स्टाफ नर्स, पैथालॉजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, ऑडियो मेस्ट्रस्ट, क्षारसूत्र टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, पंचकर्म सहायक, असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर, कम्पाउंडर, डार्करूम में अटेंडेंट और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष।

नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन शुल्क – अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए।

नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन योग्यता – सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ग्रुप-5 भर्ती की आवेदन योग्यता व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देखें।

 386 total views,  2 views today

Spread the love