• November 19, 2022

डैन्ड्रफ़ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

डैन्ड्रफ़ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

इंटरनेट डेस्क। अधिकतर उम्र बढ़ने के अलावा त्वचा पर धूल,और प्रदूषण की वजह से हमारी त्वचा की चमक कम हो जाती है और धीरे -धीरे त्वचा पर झुलसी हुई नजर आने लगती है जिसकी वजह से त्वचा वृद्ध दिखाई देने लगती है चेहरे को निखारने के लिए मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि त्वचा को स्वस्थ रखने के साथ -साथ चेहरे का रंग को निखारने में सहायता करता है और मुल्तानी मिटटी से त्वचा के दाग धब्बे और मुहांसो को कम किया जाता है क्योंकि मुल्तानी मिटटी अशुध्दियों को अवशोषित कर लेता है

आजकल बालो का झड़ना एक आम बात हो गई है लेकिन बालों का झड़ना उम्र के साथ अनेक परेशानिया होती रहती है क्योंकि सब लोग बालो की चमक और मजबूत बाल चाहते है अधिकतर बालों की सफाई करने के लिए :मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल वर्षो से होता आ रहा है क्योकि मुल्तानी मिटटी में क्लीजिंग जैसे गुण मौजूद होते है जो बालों की गंदगी को हटाने में मदद करता है लेकिन हेयर पैक के रूप में मुल्तानी मिटटी बालो में कई तरह से फायदेमंद होती है और बालो को मुलायम और मजबूत बनाने में सहायता करता है

शौकीनं के अनुसार मुल्तानी मिट्टी में मैटिफाइंग गुण होते हैं जो चेहरे के तेल को नियमित करते हैं क्योंकि यह त्वचा की गंदगी को दूर करने में काफी मदद करता है लेकिन मुल्तानी मिटटी तैलीय त्वचा के लिए विशिष्ट रूप से काफी लाभप्रदाय होती है जो ये चेहरे के बंद रोम छिद्रों को खोलने में या चमड़े से अधिक सीबम को सुखा देता है इनको हटाने के लिए मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल किया जाता और है इससे गंदगी हट जाती हैऔर तेल को सुखाने में सहायता करता है

डैन्ड्रफ़ की समस्या हर व्यक्तियों के दिखने को मिलती है लेकिन डेंड्रफ से चटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल किया जाता है जिनमे कुछ लोग मुल्तानी मिटटी में दो या तीन चम्मच मेथी के दाने और नीबू का रस मिलाकर पानी में भिगोया जाता है फिर थोड़ी देर बाद मुल्तानी मिटटी के पाउडर को तैयार करके बालो की जड़ो में लगा जाता है जिससे बाल मजबूत और डेंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करता है फिर कुछ देर बाद बालो को सूखने पर बालो को ठंडे या गुनगुने पानी से बालों को धो लिया जाता है जो हमारे बालो की गंदगी को खत्म कर देता है क्योकि इनमे सिलिका, आयरन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व खनिज होते है जो डेंड्रफ की समस्या को दूर करने में सहायता करता है

 251 total views,  2 views today

Spread the love