• February 21, 2022

लालू यादव को डोरंडा केस में कितनी सजा? स्पेशल कोर्ट आज करेगी ऐलान

लालू यादव को डोरंडा केस में कितनी सजा? स्पेशल कोर्ट आज करेगी ऐलान

नई दिल्ली। डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला (Fodder Scam) मामले में लालू यादव (Lalu Yadav) को कितनी सजा होगी, इसका ऐलान आज सोमवार को किया जाएगा. लालू यादव (Lalu Yadav) को एक साल से सात साल तक की सजा सुनाई जा सकती है. CBI की स्पेशल कोर्ट ने 15 फरवरी को लालू यादव (Lalu Yadav) समेत अन्य आरोपियों को को 139.5 करोड़ रुपये के डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले (Fodder Scam) में दोषी पाया था. कोर्ट ने तब सजा का ऐलान नहीं किया था. आज कोर्ट की कार्यवाही ऑनलाइन होगी, लालू ऑनलाइन की सजा सुनेंगे.

 

डोरंडा कोषागार के मामले में कुल 99 आरोपी थे. इसमें से 24 को बरी किया गया था, वहीं 46 को दोषी मानकर 3 साल की सजा सुनाई गई थी.फिलहाल 73 साल के लालू यादव (Lalu Yadav) की तबीयत ठीक नहीं है. सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) को फिर से रिम्स हॉस्टिपल (RIMS Hospital) में भर्ती करवा दिया गया था.

लालू यादव पर लगी हैं कौन सी धाराएं

आपकी जानकारी के लिए बता दे की लालू यादव (Lalu Yadav) को आईपीसी की धारा 120B, 420, 409, 467, 468, 471, 477A और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तेहत 13 (1), 13 (2)C की धाराओं में दोषी पाया गया था. इन धाराओं में लालू को कम से कम एक साल और ज्यादा से ज्यादा सात साल की सजा हो सकती है.राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को चारा घोटाले से जुड़े अन्य चार मामलों (दुमका, देवघर और चाईबासा) में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. इसमें उनको कुल 14 साल की सजा हुई है. वहीं जुर्माने के तौर पर उनको अबतक 60 लाख रुपये देने पड़े हैं.Live TV

Spread the love