- February 21, 2022
Kajal Aggarwal Baby Shower: काजल ने शेयर की गोदभराई की तस्वीरें, फैंस ने भी दिया आशीर्वाद

मुंबई। बॉलीवुड-साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और गौतम किचलू (Gautam Kitchlew) का घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंजने वाला है. कुछ महीने पहले ही काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने सोशल मीडिया पर फैंस से अपनी प्रेग्रेंसी न्यूज शेयर की थी. अब वो वक्त भी आ चुका है, जब उनकी गोद भराई की रस्म पूरी हो चुकी है. काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये गोद भराई की छोटी सी झलक दिखाई है.
बता दे की बेबी शॉवर के मौके पर काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) रेड कलर की साड़ी पहने नजर आईं. सिर पर पल्लू रखे काजल के चेहरे पर खुशी और ग्लो देखने को मिला. जिंदगी के स्पेशल डे पर उनके पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlew) उनके साथ बैठे दिखे. बेबी शॉवर की रस्म में परिवार और चंद करीबी दोस्त शामिल हुए थे. सारी रस्मे पूरी होने के बाद काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और गौतम किचलू (Gautam Kitchlew) पिक्चर्स क्लिक कराते हुए भी देखे गये.
बेबी शॉवर में शामिल हुए लोगों ने काजल को इन तस्वीरों में टैग किया है, जिसे काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट किया है. खुशियों भरी ये तस्वीरें देखने के बाद बस इंतजार है, तो काजल के घर नन्हे मेहमान के आने का. काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और गौतम किचलू (Gautam Kitchlew) की खुशी देख कर लगा रहा है कि वो भी इस लम्हे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.