- February 21, 2022
Hrithik Roshan की फैमिली के साथ संडे लंच पर पहुंचीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड Saba Azad, शेयर की फोटो
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) का रिश्ता नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है. साथ में डिनर और लंच डेट पर नजर आने वाला ये कपल अब घर पर परिवार के साथ समय एन्जॉय कर रहा है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने रविवार को कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद को अपने परिवार से मिलवाया. सबा आजाद (Saba Azad), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के परिवार के साथ लंच पर मौजूद थीं. अब इस मजेदार लंच का फोटो सामने आ गया है. फोटो देखकर लगता है कि सभी को सबा आजाद (Saba Azad) काफी पसंद आई हैं.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के चाचा और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा को पूरे परिवार के साथ बैठे देखा जा सकता है. फोटो में ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन, बेटे रिहान और रेदान, कजिन पश्मीना, भांजी सुरानिका और अन्य सदस्य मौजूद हैं. परिवार के बीच ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आराम से बैठे हैं और उनके कजिन के साथ सबा आजाद (Saba Azad) बैठी मुस्कुरा रही हैं. सबा आजाद (Saba Azad) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की इस नई फोटो को फैंस का भी प्यार मिल रहा है
राजेश रोशन (Rajesh Roshan) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘खुशियां हमेशा आपके पास ही होती हैं… खासकर संडे के दिन. खासकर लंच टाइम पर.’ इस पोस्ट पर ऋतिक ने कमेंट किया, ‘हाहाहा, सही कहा चाचा. और आप सबसे मजेदार हैं.’ सुरानिका ने कमेंट में लिखा, ‘बेस्ट संडे, बेस्ट फॅमिली, बेस्ट लंच.’ सबा आजाद को भी ऋतिक रोशन का परिवार बेहद पसंद आया. उन्होंने कमेंट में लिखा, ‘सबसे बढ़िया संडे.’