• July 14, 2022

IND Vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे कोहली, आर अश्विन-केएल राहुल की एंट्री

IND Vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे कोहली, आर अश्विन-केएल राहुल की एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने के आखिर में होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. 29 जुलाई से शुरू हो रही 5 मैच की इस सीरीज़ में विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, अब साफ हो गया है कि वह टी-20 या वनडे सीरीज़ खेलने वेस्टइंडीज़ नहीं जाएंगे.

हैरान करने वाली बात ये है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन (R Ashwin) की फिर से वापसी हो गई है। दिग्गज ऑफ स्पिनर को पहले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में मौका मिला था, लेकिन इसके बाद एक ही सीरीज वे खेल पाए और फिर बाहर हो गए। हालांकि, अच्छी बात ये है कि केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की भी वापसी हो गई है, लेकिन ये खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम में लौट पाएंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) और बुमराह के अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी आराम दिया गया है, जो इस 5 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

*केएल राहुल और कुलदीप यादव को शामिल करना फिटनेस पर निर्भर करता है।

भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 29 जुलाई से शुरू होगी, जो 7 अगस्त तक चलने वाली है। पहले तीन मुकाबले कैरेबियाई सरजमीं पर खेले जाएंगे, जबकि दो मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में आयोजित होंगे। ये USA का एरिया है। पहला मैच 29 जुलाई, दूसरा मैच 1 अगस्त को, तीसरा मैच दो अगस्त, चौथा मैच 6 अगस्त को और पांचवां मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।

 395 total views,  2 views today

Spread the love