• February 14, 2022

School Reopen Today: दिल्ली में आज से खुल गए स्कूल, इन नियमों का पालन जरूरी

School Reopen Today: दिल्ली में आज से खुल गए स्कूल, इन नियमों का पालन जरूरी

नई दिल्ली। देश में बीते एक सप्ताह से कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता दिख रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 34,113 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 20 फीसदी कम हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के मामले घटने के साथ ही देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज (सोमवार) यानी 14 फरवरी से नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. दिल्ली में सुबह ही बच्चे स्कूल जाते नज़र आए. बता दे की स्कूल में बच्चों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को फॉलो कराया जा रहा है. हालांकि, स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक के यानी प्राइमरी सेक्शन के बच्चे कम ही दिखाई दिए. बता दें कि दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेज के लिए पहले से खोला जा चुका है.

दिल्ली सरकार ने जारी की थी ये गाइडलाइन

– हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला होगा.

– बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से शेयर नहीं करने की सलाह देने की बात कही है.

– लंच ब्रेक को किसी ओपन एरिया में अलग-अलग समय पर रखने की सलाह दी गई है.

– सीटिंग अरेंजमेंट इस तरह से किया जाए कि एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था हो.

– यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल के कॉमन एरिया की साफ-सफाई नियमित तौर पर हो रही है.

– सभी स्कूलों के टॉयलेट में साबुन और पानी का इंतजाम सही तरीके से होना चाहिए.

– स्कूल परिसर में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और मास्क आदि की उपलब्धता है.
– बच्चों के साथ-साथ स्टाफ के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

स्कूल प्रमुखों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि स्कूल में आने वाले सभी टीचर और स्टाफ वैक्सीनेटेड हों, अगर नहीं हैं तो इसे प्रमुखता देनी होगी.

वहीं, कर्नाटक में भी 10वीं कक्षा तक के स्कूल सोमवार यानी 14 फरवरी, 2022 से ऑफलाइन क्लास के लिए फिर से खुल रहे हैं. हालांकि, उच्च कक्षाओं के स्कूल और डिग्री कॉलेज फिलहाल बंद रहेंगे. बता दें कि कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि उन्होंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. हिजाब विवाद के चलते अब तक राज्य भर के हाई स्कूल बंद कर दिए गए थे.

Spread the love