• December 13, 2021

Share Market Today: सेंसेक्स में 411 अंकों की उछाल, इस IPO की शानदार लिस्ट‍िंग

Share Market Today: सेंसेक्स में 411 अंकों की उछाल,  इस IPO की शानदार लिस्ट‍िंग

इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार की भी आज शुरुआत हरे निशान में हुई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 317 अंकों की तेजी के साथ 59,103.72 पर खुला और थोड़ी ही देर में 411 अंकों की तेजी के साथ 59,197.03 पर पहुंच गया. बता दे की Tega Industries IPO के तहत आज इसके शेयरों की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 108 अंकों की तेजी के साथ 17,619 पर खुला और थोड़ी ही देर में 17,639.50 पर पहुंच गया.

 

Tega Industries की शानदार लिस्ट‍िंग

Tega Industries IPO के तहत आज इसके शेयरों की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. BSE पर इसके शेयर करीब 66 फीसदी के प्रीमियम के साथ 753 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. इसी तरह NSE पर यह 67.77% के प्रीमियम के साथ 760 रुपये पर लिस्ट हुए. माइनिंग प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Tega Industries का इश्यू प्राइस 453 रुपये था.

पावर ग्रिड, एसबीआई सहित ज्यादातर शेयरों में तेजी

बता दे की आज सेंसेक्स के ज्यादातर शेयरों में तेजी दिख रही है. पावर ग्रिड में तो 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में भी अच्छी तेजी है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर में भी आज तेजी देखी जा रही है. गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, नेस्ले आदि शामिल हैं.

 

 546 total views,  2 views today

Spread the love