- December 13, 2021
पत्नी रिचेल के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी, गुस्से में मामा साधु ने कर दी ये मांग
नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व बिहार की भूतपूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी नई नवेली दुल्हन के संग पटना पहुंच गए हैं. ताया जा रहा है रात में एक बजे के करीब सड़क मार्ग से नवदंपति पटना पहुंचा। आज पति-पत्नी महावीर मंदिर में दर्शन करेंगे। दोनों पटन देवी मंदिर भी जा सकते हैं।
उधर, उनकी शादी को लेकर मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) की नाराजगी इस कदर बढ़ी हुई है कि उन्होंने अपनी बहन राबड़ी देवी, बहनोई लालू यादव और भांजों की संपत्ति की जांच की मांग कर दी है। इस बीच पटना में तेजस्वी की शादी के रिसप्शन की तैयारी है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बहूभोज में सभी को बुलाया जाएगा।
बता दे की साधु यादव (Sadhu Yadav) ने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते लालू यादव ने अपराधियों को संरक्षण दिया और सारा आरोप उनपर डाल दिया। अब यादव समाज भी समझ गया है कि पूरा परिवार पैसे का लालची है। दावा किया कि ये लोग अब सीधे चुनाव नही जीत सकते। अब राज्यसभा या विधान परिषद में जा सकते हैं, जनता इन्हें वोट नही देगी।
600 total views, 2 views today