• March 7, 2022

समर्पण संस्था के 12 वें रक्तदान शिविर में 149 यूनिट रक्त एकत्रित

समर्पण संस्था के 12 वें रक्तदान शिविर में 149 यूनिट रक्त एकत्रित

जयपुर। मानवता के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा रविवार को प्रताप नगर सेक्टर 11 , स्थित सामुदायिक केन्द्र में 12 वें रक्तदान शिविर में कुल 149 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर में 10 व्यक्तियों ने देहदान व 18 ने नेत्रदान का रजिस्ट्रेशन करवाकर संकल्प लिया । शिविर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा 37, राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा 39 व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा 73 युनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आई. ए. एस. श्री टीकम बोहरा ‘अनजाना’ ने अन्य विशिष्ट अतिथि व संस्था पदाधिकारियों के साथ फ़ीता काटकर किया । इस अवसर पर “रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के साथ विषय पर एक पीपीटी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया ।

संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि आई.ए. एस. श्री टीकम बोहरा ‘अनजाना’ ने कहा कि “रक्तदान जीवन बचाने का महत्वपूर्ण संकल्प संकल्प है । पीड़ित व्यक्तियों की सेवा करने का यह बेहतरीन तरीक़ा है । उन्होंने कहा कि “ देह त्याग के बाद नेत्रदान करके इस सुन्दर दुनिया को फिर से देखा जा सकता है ।इसी तरह देह दान चिकित्सा अनुसंधान का महत्वपूर्ण हिस्सा है ।हमें अंधविश्वासों न पड़कर निःसंकोच देहदान का संकल्प लेना चाहिए । इस अवसर पर संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रही समाज सेविका व व्यवसायी सुनिता दामिनी ने कहा कि “रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, देहदान महान कार्य है । हमें नेक कार्य को हमेशा बढ़ावा देना चाहिये ।किसी को जीवन देने से बढ़कर कोई सेवा नहीं है । संगोष्ठी मे विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आई ए एस डॉ. बी. एल. जाटावत, सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर विरेंद्र सिंह राठौड़, आर यू एच एस मेडिकल कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ. वसीम नहीद बैग ,सवाई मानसिंह चिकित्सालय के सीनियर प्रोफ़ेसर व कन्सलटेंट फ़िज़िशियन डॉ. आर. के. भीमवाल, राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी विकास समिति के अध्यक्ष श्री इन्दर दानोदिया, समाज सेविका व राजस्थान हाई कोर्ट की सेवानिवृत्त कन्ट्रोलर ऑफ़ पब्लिकेशन श्रीमती कीर्ति छाबड़ा, संत निरंकारी मिशन शाखा प्रताप नगर के मुखी श्री सुरेन्द्र कुमार, युवा जाग्रति संगठन के अध्यक्ष श्री दौलत त्रिलोकानी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री जी. डी. केशवानी समाज सेविका व लेखिका श्रीमती किरण देवल, समाजसेवी श्री विजय साहु उपस्थित रहे ।

 

रक्तदान शिविर संस्था के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त कर्नल एस. एस. शेखावत की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती पूनम शेखावत की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया ।शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को संस्था की तरफ से उपहार व प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये गये। शिविर में स्पेक्टरा लैब द्वारा CBC,ECG,Sugar, BP आदि अनेक जॉंच निःशुल्क की जायेगी । नेचुरोथिरेपिस्ट शिवांगी सक्सेना ने रक्तदाताओं को मशीन द्वारा नि:शुल्क थैरिपी दी । इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक कर्नल एस एस शेखावत व मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने शिविर में पहुँचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम का संचालन संस्था के संरक्षक श्री एस. एम. व्यास ने किया ।

Spread the love