Women’s day 2022: शादी के पहले दिन से ही महिलाओं को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

Women’s day 2022: शादी के पहले दिन से ही महिलाओं को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

नई दिल्ली। इंटरनेशनल वुमंस डे 8 मार्च को मनाया जाता है. दरअसल, 1917 में रूस में महिलाओं ने फरवरी के आखिरी रविवार को ‘ब्रेड एंड पीस’ (यानी खाना और शांति) के लिए विरोध और हड़ताल करना शुरू किया था. महिलाओं की हड़ताल ने वहां के सम्राट निकोलस को पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया और अंतरिम सरकार ने महिलाओं को मतदान का अधिकार दे दिया था. उस दिन तारीख 23 फरवरी थी. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, यह तारीख 8 मार्च थी. आज महिलाओं ने साबित कर दिया है, वह हर क्षेत्र में अपना नाम कमाने में सक्षम हैं. वे पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही है. पुरुषों की तुलना में आज भी महिलाओं को करियर से लेकर निजी जिंदगी में ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. शादी के बाद कई महिलाओं को और ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है लेकिन अगर वे शुरू से ही कुछ बातों का ध्यान रखें तो इन परेशानियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

तो आइए जानते हैं, वे कौन सी गलतियां हैं, जिन्हें महिलाओं को शादी की शुरुआत से ही करने से बचना चाहिए.

1. अपनी खुशियों को भूलना

‘पावर ऑफ टू’ (Power of Two) बुक के राइटर सुसान हेटलर के मुताबिक, महिलाएं शादी के बाद अपनी खुशियों को छोड़कर अपने परिवार को खुश करने में लग जाती हैं. वे कुछ करना तो चाहती हैं, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण वे अपने मन को मार लेती हैं. ऐसे में जब वे अपने मन को मारकर पसंदीदा काम नहीं करतीं तो एक समय पर उनकी इस लाचारी से उनके अंदर गुस्सा जन्म लेने लगता है. अगर यह गुस्सा बाहर आता है, तो कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इसलिए अपने मन की इच्छा और अन्य बातों को अपने अंदर छुपाने की जगह पति से बात करें. अब भले ही वह बात घर के काम करने के बारे में हो, हसबैंड के साथ समय न बिता पाने के बारे में हो या फिर सास-ससुर के लिए जिम्मेदारियों के बारे में हो. अगर आप किसी भी बारे में शुरुआत में ही बात करती हैं, तो लाइफ को बेहतर तरीके से प्लान किया जा सकता है.

2. अपेक्षाओं या उम्मीदों के बारे में बात ना करना

लुइसविले यूनिवर्सिटी में कपल्स थैरेपी के असिस्टेंट प्रोफेसर, फैमिली और मैरिज थैरेपिस्ट एली करम (Eli Karam) के अनुसार, शादी के बाद कुछ कपल्स जो सबसे अच्छा काम करते हैं, वो ये है कि वे शुरू से ही पैरेन्ट्स बनने, काम करने या न करने और फाइनेंसिअल एक्सपेंस को लेकर बात कर लेते हैं. लेकिन कई कपल्स ऐसी बातें पहले क्लियर नहीं करते. बता दे की अगर महिलाएं शादी के बाद शुरू में ही अपनी उम्मीदों और अपेक्षाओं के बारे में बात नहीं करती हैं, तो आगे चलकर उनके सामने समस्या पैदा हो सकती हैं. आप शादी के पहले अगर इन चीजों को क्लियर नहीं कर पाई हैं तो शादी के बाद जल्द से जल्द इन पर अपने पार्टनर से बात कर लेनी चाहिए.

3. सही ढंग से अपनी बात ना रख पाना

एली करम (Eli Karam) कहते हैं, अगर आपको लगता है कि आपके पति आपकी बात नहीं सुन रहे हैं, तो आप उन तरीकों का पता लगाएं कि वो आपकी बात को सुनें और समझें. अपनी बात उन तक पहुंचाने के लिए या उन्हें समझाने के लिए एक ही तरीके को बार-बार न अपनाएं. हो सकता है आप जिस तरह से उन्हें समझाना चाह रही हों, वे उस तरीके को नहीं समझ पा रहे हैं. बता दे की कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला समझ नहीं पाता कि आप क्या कहना चाहते हैं और आपकी बात पर उसे क्या कहना चाहिए. इसलिए अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को सुधारें, ताकि आप अपनी बात उन तक पहुंचा सकें.

Spread the love