• June 20, 2022

भारत बंद के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

भारत बंद के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है. वहीं कई जगह तो हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं. बिहार में सरकारी संपत्तियों को इन प्रदर्शनों की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की बिहार में रेलवे ने सोमवार को करीब 350 ट्रेनें नहीं चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही 20 जिलों में इंटरनेट सेवा सोमवार को भी बंद रहेगी.

बता दे की इस बीच, इस योजना के विरोध के बीच अब कई संगठनों ने आज यानि 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद के ऐलान के बाद राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारत बंद की वजह से भीषण सड़क जाम देखने को मिसा. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं.

 463 total views,  2 views today

Spread the love