• April 1, 2022

जानिए प्री-डायबिटीज के क्या- क्या है लक्षण !

जानिए प्री-डायबिटीज के क्या- क्या है लक्षण !

इंटरनेट डेस्क। बीमारी चाहे कोई सी भी हो अचानक से नहीं होती हर बीमारी कोई न कोई संकेत जरूर देती है वैसे ही आज हम बात करेंगे डायबिटीज कि यह एक सामान्य से बीमारी है आज भारत देश में बहुत से लोग इससे ग्रसित है और कम उम्र वाले लोग भी इसकी चपेट में है इसके बहुत पहले से ही इसके कुछ संकेत मिलने लगते हैं आज हम जानेंगे ..प्री-डायबिटीज के लक्षण क्या- क्या है

 

प्री-डायबिटीज के लक्षण- बहुत पहले से ही इसके कुछ संकेत मिलने लगते हैं. ये डिसऑर्डर सीधे तौर पर यूरीन से जुड़ा होता है जिसके कारण बार-बार पेशाब आता है . बार प्यास लगती है, अचानक वजन कम होना, ज्यादा भूख लगती है जल्दी थक जाते है पैरों या हाथों में झुनझुनी महसूस होती है प्री-डायबिटीज में आपको ब्लड ग्लूकोज का स्तर बनाए रखने के लिए दवाओं की जरूरत नहीं होती है. प्री-डायबिटीज को अगर समय पर कंट्रोल नहीं किया गया तो ये कई खतरों के साथ टाइप टू डायबिटीज बन सकता है. डायबिटीज शरीर के अंधरुनि भागो को प्रभावित करता करती है।

 581 total views,  2 views today

Spread the love