• July 18, 2022

बांग्लादेश में फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंदू समुदाय के मंदिर और घरों में लगाई आग

बांग्लादेश में फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंदू समुदाय के मंदिर और घरों में लगाई आग

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू मंदिर और हिंदुओं के घरों पर हमले का मामला सामने आया है। एक फेसबुक पोस्ट पर भड़के कट्टरपंथियों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया और मंदिर में तोड़-फोड़ की। घटना नरैल जिले के लहागरा गांव की है। यहां भीड़ ने मंदिर पर हमला कर दिया और हिंदुओं के घरों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बता दे की दिघोलिया गांव में शुक्रवार शाम को एक हिंदू लड़के के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा हुई. एक हिंदू परिवार के एक घर को भी आग के हवाले कर दिया गया. हिंसा शुक्रवार की नमाज के बाद हुई.

 

बता दे की पुलिस निरीक्षक हरन चंद्र पॉल (Haran Chandra Paul) ने कहा कि पुलिस ने चरमपंथी और कट्टरपंथियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चेतावनी जारी करते हुए हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. हरन चंद्र पॉल (Haran Chandra Paul) ने कहा कि हिंदू लड़के ने कथित तौर पर फेसबुक पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिससे मुस्लिम समुदाय का एक वर्ग काफी आक्रोशित हो उठा था. भीड़ बेकाबू हो रही थी इसलिए चेतावनी देते हुए हवा में गोलियां चलानी पड़ीं.

 

नरेल के पुलिस अधीक्षक प्रबीर कुमार रॉय (Prabir Kumar Roy) ने कहा कि कानून लागू करने वाले स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हम घटना की जांच कर रहे हैं. हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

 447 total views,  2 views today

Spread the love