• December 23, 2022

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पुलिस चेकिंग के दौरान कार सवार ने खुद को उड़ाया

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पुलिस चेकिंग के दौरान कार सवार ने खुद को उड़ाया

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक भीड़भाड़ वाले इलाके में कार ब्लास्ट हुआ है. धमाका शहर के I-10 सेक्टर में हुआ. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जैसे ही संदिग्ध कार को रोका, हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया. ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है. हालांकि अभी तक ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल सका है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका था, तभी जोरदार धमाका हुआ.

पाकिस्तानी समाचार एजेंसी डॉन के अनुसार बता दे की पुलिस ने पुष्टि की है कि आई-10 क्षेत्र में एक क्लिनिक के बाहर विस्फोट की सूचना मिली है. इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज एजेंसी के मुताबिक ब्लास्ट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है.

बता दे की जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. इसमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल है. वहीं, इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने नियमित जांच के लिए एक टैक्सी को रोका था, इसी दौरान एक टैक्सी में ब्लास्ट हुआ. इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था. बता दे की इसमें 57 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग जख्मी हो गए थे. यह धमाका पेशावर की मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ था. ब्लास्ट Kocha Risaldar इलाके की किस्सा ख्वानी बाजार में मौजूद मस्जिद में हुआ था.

 243 total views,  2 views today

Spread the love