• February 3, 2023

एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन में लगी आग, UAE में इमरजेंसी लैंडिंग

एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन में लगी आग, UAE में इमरजेंसी लैंडिंग

इंटरनेट डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन (Air India Express flight) में आग लग गई, जिसके बाद विमान वापस अबू धाबी लौट गया और उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो गई.

जानकारी के अनुसार बता दे की एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइंट संख्या IX348 ने अबू धाबी एयरपोर्ट से केरल के कालीकट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट के इंजन-1 में आग लगने के बाद विमान वापस अबू धाबी एयरपोर्ट के लिए लौट गया है. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से पहले पायलट ने इस खराबी को नोटिस नहीं किया था. इस विमान में 184 यात्री सवार हैं. सभी की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है.

DGCA ने जारी किया विमान

एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान पर DGCA की ओर से बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा, “एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) B737-800 विमान VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) उड़ान के दौरान 1000 फीट पर पहुंची तो इंजन-1 में आग लग गई, जिसकी वजह से फ्लाइट वापस लौट गई.

 242 total views,  2 views today

Spread the love