• March 14, 2023

बढ़ती गर्मी के बीच मौसम पर आई गुड न्यूज! अगले 3 दिन में इन जगह पर बारिश का अलर्ट

बढ़ती गर्मी के बीच मौसम पर आई गुड न्यूज! अगले 3 दिन में इन जगह पर बारिश का अलर्ट

राजस्थान, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्य सूरज की तपिश से बेहाल हैं. 15 मार्च से पहले ही गर्मी तेवर दिखा रही है. बढ़ते तापमान और गर्मी के बीच मौसम को लेकर अच्छी खबर आई है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने राजस्थान, बिहार, गुजरात, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 17 और 18 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, आज (मंगलवार), 14 मार्च के मौसम की बात करें तो बादलों का पहरा देखने को मिल सकता है. न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद 17 से 18 मार्च को देश की राजधानी में रिमझिम बारिश हो सकती है.

IMD के अनुसार देश के कई राज्यों में तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया जा रहा है. पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के आस-पास के उत्तरी भागों में अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. इन राज्यों में ये स्थिति आने वाले दिनों तक जारी रहेगी. स्काईमेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अभी दो दिन गर्मी रहेगी लेकिन उसके बाद बारिश होने से लोगों को राहत मिलेगी

 210 total views,  2 views today

Spread the love