• April 27, 2023

Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सल अटैक के बाद वाहनों के इस्तेमाल पर IG ने जारी किया नया आदेश

Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सल अटैक के बाद वाहनों के इस्तेमाल पर IG ने जारी किया नया आदेश

इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवानों समेत 11 लोगों की मौत की घटना के बाद राज्य के बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों से कहा गया है कि वाहनों का इस्तेमाल करने के दौरान सतर्क रहें और नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों का पता लगाएं.

बस्तर संभाग में हाई अलर्ट

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा में हुए हमले को देखते हुए क्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बस्तर संभाग में कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले शामिल हैं. गर्मियों के दौरान मार्च से जून माह के मध्य तक नक्सली टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC) चलाते हैं और बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. पूर्व में भी इस अवधि में सुरक्षा बलों पर कई हमले किए गए हैं.

जवानों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों से कहा गया है कि वे इस दौरान सतर्क रहें और नक्सल विरोधी अभियान तेज करें. उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा. दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बुधवार दोपहर सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया था. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक की मौत हो गई थी.

 

 179 total views,  2 views today

Spread the love