• July 22, 2022

West Indies vs India 1st ODI : आज ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, टीम में होंगे कई बदलाव

West Indies vs India 1st ODI : आज ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, टीम में होंगे कई बदलाव

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम का वेस्टइंडीज (Indian Vs West Indies) दौरा शुक्रवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी और फिर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आयोजन होगा। ऐसे में पहले वनडे मैच से ठीक एक दिन पहले जान लीजिए कि त्रिनिदाद में होने वाले पहले ODI मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, क्योंकि तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

इस मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बदली-बदली नजर आएगी, क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनके अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में पूरी टीम बदली-बदली नजर आएगी। इस स्थिति में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ ओपनिंग पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को देखा जा सकता है। ईशान किशन (Ishan Kishan) भी इस दौरे पर हैं, लेकिन शायद वे प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे।

नंबर तीन की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मिलने की पूरी संभावना है, जबकि नंबर चार पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) होंगे। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन (Sanju Samson) नजर आ सकते हैं। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को नंबर 6 पर एक फिनिशर के तौर पर मौका मिल सकता है। वहीं, रविंद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर होंगे, जबकि युजवेंद्र चहल अन्य स्पिनर होंगे। भारत तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के साथ उतर सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

 419 total views,  4 views today

Spread the love