• December 17, 2021

देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट मामले, दिल्ली में 10 नए केस मिलने से आंकड़ा हुआ 20,

देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट मामले, दिल्ली में 10 नए केस मिलने से आंकड़ा हुआ 20,

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) का विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन के संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल केस 100 के करीब (97) पहुंच गए हैं। इससे पहले गुरुवार को देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 14 केस पाए गए थे। इनमें से 5 मामले कर्नाटक मिले थे, जबकि 4-4 केस दिल्ली और तेलंगाना में पाए गए थे। 1 नया केस गुजरात में पाया गया है।

 

हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 10 लोग फिलहाल डिस्चार्ज हो गए हैं। इस तरह देखें तो राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के ऐक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 10 ही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने नए केसों के मिलने की जानकारी दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी पिछले दिनों कहा था कि यदि ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) के केस आते हैं तो उनसे निपटने के लिए तैयारी पूरी है।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बीच देश में शुक्रवार को बीते एक दिनों में कोरोना के 7,447 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 830 सक्रिय मामले घटे हैं। इससे एक्टिव केसों की संख्या घट कर 86,415 ही रह गई है। इस बीच कल देश में 70 लाख 46 हजार 805 कोविड टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 35 करोड़ 99 लाख 96 हजार 267 हो गया है।

 452 total views,  2 views today

Spread the love