- January 11, 2022
बैंकिंग, वित्त और बीमा के क्षेत्र में अवसर व चुनौतियां विषय पर एक सेमिनार

जयपुर। 11 जनवरी.विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में मंगलवार को बैंकिंग, वित्त और बीमा के क्षेत्र में अवसर व चुनौतियां विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया सेमिनार की शुरुआत कॉलेज डायरेक्टर डॉ संजय बियानी , प्रिंसिपल डॉ. नेहा पांडे, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की विभाग्याध्यक्ष डॉ. देविका अग्रवाल, मुख्य वक्ता रोहन शर्मा (फाउंडर , प्रोफेशनल ट्रेनिंग एकेडमी), ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को सेमिनार के मुख्य वक्ता रोहन शर्मा (फाउंडर , प्रोफेशनल ट्रेनिंग एकेडमी) से रूबरू होने का मौका मिला बातचीत के दौरान रोहन शर्मा ने अपने कई निजी अनुभव साझा किये और विद्यार्थीयों को रोजगार के टिप्स दिए साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े संभावनाएं व चुनौतियों के बारे में भी अवगत कराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में बैंकिंग क्षेत्र के पुनर्गठन ने बैंकिंग तंत्र के कार्य को आसान बना दिया है. साथ ही नए कारोबारी माहौल को पैदा किया है.ऐसे में मैनेजमेंट की छात्राओं के लिए बहुत अवसर हैं. सेमिनार के अंत में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नेहा पांडेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया
460 total views, 4 views today