• October 29, 2022

‘आप’ ने गुजरात के CM पद के उम्मीदवार पर सुनाया फैसला, इन दिन करेंगे नाम का ऐलान

‘आप’ ने गुजरात के CM पद के उम्मीदवार पर सुनाया फैसला,  इन दिन करेंगे नाम का ऐलान

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए राज्य के लोगों द्वारा दी गई राय के आधार पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा चार नवंबर को करेगी। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में लोगों से एसएमएस, वॉट्सऐप, वॉयस मेल और ई-मेल के जरिये इस पर अपनी राय देने का अनुरोध किया कि पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में बदलाव का माहौल है और लोगों को लगता है कि ‘आप’ राज्य में सरकार बनाने जा रही है।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज मैं गुजरात के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं। जनता की राय जानने के लिए हम एक नंबर 6357000 जारी कर रहे हैं। आप एसएमएस, वॉट्सऐप मैसेज और वॉयस मेल भी भेज सकते हैं। हम ईमेल आईडी ‘आप एनओसीएम एट जीमेल डॉट कॉम’ भी जारी कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि लोग एसएमएम, वॉट्सऐप, वॉयस मेल या ई-मेल के जरिये 3 नवंबर को शाम पांच बजे तक अपनी राय भेज सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा 4 नवंबर को करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान हमने लोगों से पूछा था कि वे किसे अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। लोगों ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया था और जनता की इच्छा के अनुसार हमने उनके नाम की घोषणा की थी।

 313 total views,  2 views today

Spread the love