• October 29, 2022

ICC T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले मार्करम ने कोहली को दी वॉर्निंग, कहा…

ICC T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले मार्करम ने कोहली को दी वॉर्निंग, कहा…

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) की टीमें पर्थ के मैदान पर आमने-सामने होगी। इस मुकाबले में सभी की निगाहें एक बार फिर भारतीय रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगी। विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले दो मुकाबले में नाबाद रहे हैं टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे हैं। किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 और नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए थे। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा है कि उनके गेंदबाजों ने कोहली के खिलाफ खास रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि कोहली और दक्षिण अफ्रीकी पेस अटैक के बीच मुकाबला रोमांचक होगा।

एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने मैच की पूर्वसंध्या पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ” यह रोमांचक होने वाला है। हमारे तेज गेंदबाज उन्हें (विराट कोहली) को गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। उन्होंने अपना फॉर्म वापस पा लिया, लेकिन हमारे गेंदबाज भी इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप से वापसी की थी और तब से वह 12 पारियों में 78.28 की औसत से 548 रन बना चुके हैं। उनकी वापसी के बाद से उन्होंने नाबाद 122 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं। एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने आगे कहा कि उन्हें अपनी टीम के गेंदबाजों पर भरोसा है। एडेन मार्करम (Aiden Markram) का मानना है कि एनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) जैसे गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ” अन्य मैदानों की तुलना में पर्थ में अधिक उछाल है। उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर टॉप ऑर्डर अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो रन गति को बढ़ाने की जिम्मेदारी फिर मध्यक्रम के पास आती है। मैं टीम की जरूरत के मुताबिक खेलता हूं।”

 318 total views,  2 views today

Spread the love