- April 11, 2023
परिणीति चोपड़ा के सवाल पर मुस्कुराए AAP नेता राघव चड्ढा, बोले- आपको जश्न मनाने का मौका मिलेगा
इंटरनेट डेस्क। AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की दोस्ती टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें हैं. मगर जब इस बारे में एक्ट्रेस या राघव से सवाल किया जाता है, दोनों ही चुप्पी साध लेते हैं. कभी वे शरमाते-मुस्कुराते हुए नजर आए तो फिर कभी इशारों में अपनी बात कहते दिखे. अब एक बार फिर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को लेकर सवाल किया गया.
हर बार की तरह इस बार भी AAP नेता ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा. लेकिन एक बड़ा हिंट जरूर दे डाला. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के सवाल पर मुस्कुराते हुए राघव चड्ढा (Raghav Chadha) बोले- आपको जश्न मनाने का मौका मिलेगा. उनका ये कहना था कि फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. क्योंकि सेलिब्रेशन की तरफ हिंट करता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का ये जवाब पॉजिटिव अप्रोच देता है. अपने इस बयान में राघव किस जश्न की बात कर रहे हैं, उम्मीद है आने वाले दिनों में ये राज खुल जाएगा.
हाल ही में जब ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी और पति निक जोनस के साथ इंडिया आई थीं, तब कहा गया कि वे बहन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की सगाई की वजह देश लौटी हैं. सोशल मीडिया पर राघव और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की अप्रैल के पहले हफ्ते में सगाई होने की खबरें थीं. हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है. प्रियंका विदेश भी लौट चुकी हैं. दूसरी तरफ, परिणीति और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को अक्सर एक दूसरे के साथ डिनर या लंच डेट पर स्पॉट किया जा रहा है. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के इन दिनों दिल्ली में चक्कर कुछ ज्यादा ही लग रहे हैं. एयरपोर्ट पर पैपराजी परिणीति से अक्सर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग रिश्ते पर सवाल करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस मुस्कुराकर गाड़ी में बैठ जाती हैं.
264 total views, 2 views today