• April 14, 2023

PBKS vs GT: शिखर धवन ने बताया पंजाब किंग्स की हार का कारण, जानें

PBKS vs GT: शिखर धवन ने बताया पंजाब किंग्स की हार का कारण, जानें

इंटरनेट डेस्क। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स को मोहाली में खेले गए IPL मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए, जवाब में गुजरात टाइटंस ने एक गेंद बाकी रहते टारगेट चेज़ कर लिया. मैच के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने अपनी टीम के बल्लेबाजों द्वारा ज्यादा डॉट गेंद खेलने और शुरुआत में जल्दी विकेट गंवाने को हार का कारण बताया. शिखर धवन ने कहा, ‘हम स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन बनाने में नाकाम रहे. हमें आगे चलकर इस गलती को ठीक करना होगा. अगर आप डॉट गेंदों की संख्या देखें तो अगर कोई टीम 56 गेंद डॉट खेलती है तो निश्चित तौर पर मैच हारेगी ही. शुरुआत में जल्दी विकेट गंवाना भी आपको बैकफुट पर धकेल देता है. हमें इस पर काम करने की जरूरत है.

 

शिखर ने हालांकि इस मैच में अपने गेंदबाजों के प्रयासों की तारीफ की. शिखर ने कहा, ‘गेंदबाजों पर बहुत गर्व है. हमने बड़ा स्कोर नहीं बनाया था लेकिन फिर भी हमारे बॉलर्स इस मुकाबले को अंत तक लेकर गए, यह शानदार बात है.’ शिखर ने इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग-11 में नहीं लेने पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘वह कल अभ्यास के लिए मैदान पर आए थे लेकिन उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. अगले दो-तीन दिनों में वह पूरी तरह से तैयार होंगे.’

गुजरात टाइटंस की रोमांचक जीत

इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात के गेंदबाजों ने 55 रन के भीतर ही पंजाब के टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. नतीजा यह हुआ कि पंजाब की पूरी टीम महज 153 रन ही बना सकी. यहां गुजरात ने चेज़ के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और आसानी से जीत की ओर बढ़ने लगी. हालांकि आखिरी 6-7 ओवरों में पंजाब ने वापसी की और मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए. यहां गुजरात को अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए चार रन की दरकार थी. राहुल तेवतिया ने चौका जमाकर गुजरात को जीत दिलाई.

 140 total views,  2 views today

Spread the love