• February 5, 2022

नगर पालिका का वरिष्ठ सहायक 5 हजार की रिश्वत लेते चढ़ा एसीबी के हत्थे

नगर पालिका का  वरिष्ठ सहायक 5 हजार की रिश्वत लेते चढ़ा एसीबी के हत्थे

जयपुर। सीकर के लोसल नगरपालिका के वरिष्ठ सहायक विशाल माथुर को 5000 रूपये की नगद राशि लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया हैं रिश्वत राशि के अलावा आरोपी से 27660 रूपये की संदिग्ध राशि भी एसीबी ने जब्त की है

पट्टा बनवाने के बदले ली जा रही थी रिश्वत…

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत की गई थी कि नगरपालिका से पट्टा जारी करवाने की एवज में नगर पालिका लोसल के वरिष्ठ सहायक विशाल माथुर द्वारा 5 हजार रूपये बतौर रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा हैं जिस पर उप अधीक्षक पुलिस जाकिर अख्तर के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया. पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र व एसीबी की टीम द्वारा ट्रैप की कार्यवाही करते हुए जाकिर अख्तर के नेतृत्व में लोसल नगरपालिका के वरिष्ठ सहायक विशाल माथुर पुत्र पवन माथुर निवासी वार्ड नंबर 21 मोहल्ला कोट तहसील डीडवाना जिला नागोर को परिवादी से 5 हजार की नगद राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया हैं साथ ही आरोपी से 27660 रूपये की अन्य संदीगध राशि भी जब्त की गई है एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देशन में आरोपी के घर व अन्य जगहों पर भी छापेमारी लगातार जारी हैं एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान की कार्यवाही जारी कर दी गई हैं ।

सीकर में लगातार दूसरी कार्यवाही… एसीबी का धरपकड़ अभियान जारी.

सीकर में एसीबी के लगतार धरपकड़ अभियान के तहत इस से पहले भी बीते दो दिन पहले एसीबी के उप अधीक्षक पुलिस जाकिर अख्तर के नेतृत्व में सीकर के ही फतेहपुर तहसील कार्यालय के सहायक उदय सिंह को ट्रेप कर पट्टा रजिस्टर्ड करवाने की एवज में परिवादी से एक हजार की रिश्वत लेते एक हजार की नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया था

रिश्वत मांगने पर यहां दे सूचना…एसीबी

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि आप द्वारा रिश्वत मांगी जाए तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1064 एवम Whatsapp नंबर 9413502834 पर 24*7 संपर्क कर के भ्रष्टाचार को रोकने के अभियान व पुनीत कार्य में अपना अहम महत्वपूर्ण योगदान देकर पीड़ित परिवादी को न्याय जरूर दिलवाए.. आगे एसीबी ने बताया कि एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी..एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियो के साथ साथ केंद्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत हैं

Spread the love