• November 30, 2021

एडमिरल हरि कुमार ने संभाला नौसेना प्रमुख का पदभार, कहा…

एडमिरल हरि कुमार ने संभाला नौसेना प्रमुख का पदभार, कहा…

नई दिल्ली। नए नौसेना प्रमुख (New navy Chief) एडमिरल आर हरि कुमार (R Hari Kumar) ने भारतीय नौसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाला लिया है. निवर्तमान नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह (Karambir Singh) ने एडमिरल आर हरि कुमार को भारतीय नौसेना की कमान सौंप दी है. एडमिरल आर हरि कुमार (R Hari Kumar) ने नौसेना स्टाफ के नए प्रमुख के रूप में साउथ ब्लॉक लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) प्राप्त किया. गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद हरि कुमार काफी भावुक दिखे। केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आर हरि कुमार (R Hari Kumar) पहले नौसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग एन चीफ के पद पर कार्यरत थे.एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने पदभार संभालने के बाद कहा, ‘समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए वो हर संभव कोशिश करेंगे. बता दे की नौसेना की कमान संभालने के बाद एडमिरल आर हरि कुमार (R Hari Kumar) ने अपनी मां श्रीमती विजय लक्ष्मी (Vijay Lakshmi) के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उन्हें गले लगाया.

बता दे की निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह (Navy Chief Admiral Karambir Singh) ने कहा, ‘बीते 30 महीनों के दौरान भारतीय नौसेना की कमान संभालना बड़ा सम्मान रहा. यह समय चुनौतियों भर रहा है. कोविड से लेकर गलवान संकट तक अनेक चुनौतियां आईं. एक बहुत योग्य नेतृत्व के हाथ में नौसेना को सौंप रहा हूं. बता दे की एडमिरल आर हरि कुमार (R Hari Kumar) ने कहा, एडमिरल करमबीर सिंह आज 41 साल तक देश सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. हम उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं. भारतीय नौसेना हमेशा उनकी आभारी रहेगी.

 462 total views,  2 views today

Spread the love