- July 1, 2022
नूपुर शर्मा को SC की फटकार के बाद विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट वायरल, देखें ऐसा क्या लिखा
नई दिल्ली। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का ट्वीट चर्चा में है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिखे इशारों में बात कही है। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित बयान देने पर सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को जमकर लताड़ा है। साथ ही कहा है कि उनकी वजह से ही उदयपुर में इतनी बड़ी घटना हो गई। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने सुरक्षा के मद्देनजर अपना केस दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील की थी।
Victim shaming is legal now.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 1, 2022
सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी सुर्खियों में आने के बाद विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्वीट किया है, पीड़ित को शर्मिंदा करना लीगल हो गया है। उनके इस ट्वीट को लोग नूपुर शर्मा को मिली कोर्ट से फटकार से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कहने से नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की जान खतरे में पड़ सकती है।
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के फॉलोअर्स ने इस ट्वीट पर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, सुप्रीम कोर्ट को दूसरी तरह को भी लताड़ना चाहिए, बुरे शब्द दूसरी तरफ से भी बोले गए हैं। यह एक तरफा नहीं हो सकता। एक और यूजर ने लिखा है, इस ओवर-ऐक्टिव ज्यूडिशियरी और इनऐक्टिव सरकार के साथ हिंदुओं का रलिव या गलिव होने में 5-10 साल से ज्यादा नहीं लगेगा, हिंदुओं के लिए दुनिया में कोई देश नहीं होगा, चलिव का ऑप्शन ही नहीं है।
441 total views, 2 views today