- July 18, 2022
जीत के बाद पंत ने रवि शास्त्री को थमाई शैम्पेन बॉटल, देखें Video
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पूरी तरह से जश्न में डूबी हुई है. उसने इंग्लैंड को उसी के घर में टी20 के बाद वनडे मैचों की सीरीज में शिकस्त दी है. रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी यानी तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
Pant offering his champagne to Ravi Shastri#INDvENG #OldTrafford #Pant #TeamIndia pic.twitter.com/n9HguNNuID
— Tejesh R. Salian (@tejrsalian) July 17, 2022
इस जीत के हीरो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रहे, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली. जीत के बाद टीम इंडिया ने शैम्पेन उड़ाते हुए जमकर जश्न मनाया. भारतीय खिलाड़ियों ने अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पूरी तरह शैम्पेन से सराबोर कर दिया. इसी बीच एक अलग ही वाकया देखने को मिला.
इसी जश्न के बीच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक शैम्पेन की बोतल उठाई और मैदान में ही खड़े पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की ओर बढ़े चले गए. पास जाकर पंत ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से गले मिलकर उन्हें शैम्पेन की बोतल थमा दी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिस पर फैन्स मजे लेते हुए तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
470 total views, 2 views today