• February 22, 2022

अजीत कुमार सक्सैना ने जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक का पदभार किया ग्रहण

अजीत कुमार सक्सैना ने जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक का पदभार किया ग्रहण

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेष की पालना में अजित कुमार सक्सैना ने सोमवार 21 फरवरी, 2022 को जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेषक का पदभार ग्रहण कर लिया है। अजीत कुमार सक्सैना पूर्व में जयपुर डिस्काॅम में निदेशक तकनीकी एवंमु ख्य अभियन्ता जयपुर जोन सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

 

 

 

इसके साथ ही सक्सैना को ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करने का 37 वर्ष का अनुभव है। पदभार ग्रहण करने के उपरान्त अजीत कुमार सक्सैना ने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ती, विद्युत दुर्घटनाओं को षुन्य करने के लिए विषेष प्रयास एवं सौ फीसदी राजस्व वसूली सहित उपभोक्ताओं को वर्तमान में मिल रही सेवाओं को ओर बेहतर करने तथा उनकीविद्युत समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

 

उन्होंने बताया कि फील्ड में अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका प्राथमिकता से निस्तारण करें। उपभोक्ताओं से सामंजस्य करके समन्वित प्रयास से लाॅसेज को कम करते हुए षत-प्रतिषत राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास करें। अजित कुमार सक्सैना की जयपुर डिस्काॅम में प्रबन्ध निदेशक के पद पर हुई नियुक्ति का निगम के अभियन्ताओं, अधिकारियों और कर्मियों ने स्वागत किया है।

Spread the love