- December 9, 2022
Akshay Kumar ने लॉन्च किया फैशन ब्रांड, पहली बार दिखाया अपने आलीशान बंगले का नजारा
इंटरनेट डेस्क। फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब अपना फैशन ब्रांड लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. इस ब्रांड का नाम फोर्स नाइन (Force IX) होने वाला है. इस बात का खुलासा करते हुए अक्षय ने अपना नया वीडियो शेयर किया है. ये पहली बार है जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को किसी वीडियो में अपने घर में देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार अपने घर में कोई इंटरव्यू शूट किया है.
View this post on Instagram
वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कहते हैं- तुझे पता है ये पहला इंटरव्यू है जो मेरे घर पर हो रहा है. आजतक मैंने घर पर कोई इंटरव्यू नहीं किया. इसके बाद एक्टर से पूछा गया कि उन्होंने ब्रांड का नाम फोर्स नाइन (Force IX) ही क्यों रखा? अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया, ‘देख सबसे बड़ा फोर्स होता है जो पूरे ब्रह्मांड को कंट्रोल करता है. दूसरा फोर्स मदर नेचर है. तीसरा हमारा आर्म्ड फोर्स है. मेरे पिता आर्म्ड फोर्स में थे. मेरा लकी नंबर 9 है. मेरा बर्थडे उस दिन होता है. तो मैंने दोनों को मिक्स दिया. मैं इसे अपने इमोशन के साथ करना चाहता हूं. अगर तू नीचे देखेगा तो उधर लिखा है Engineered With Emotion.’
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इसके बाद अपना वॉर्डरोब दिखाया. उन्होंने कहा कि उनका बस चले तो वो रोज ट्रैक पैंट्स पहनें. रोज हुडी पहनें. पतली-पतली टी-शर्ट पहनें. वो ऐसा ही कुछ बनाना चाहते हैं, जिसमें कलर भी हो और कम्फर्ट भी हो. जिसमें आपको आपके जैसा महसूस हो. हालांकि अक्षय का कहना है कि उनके साथ यंग डिजाइनर्स की टीम जुड़ी है, जो इमोशनली इसपर काम करने वाली है. अगर अक्षय इसे खुद पहनेंगे तो ही वो इसे लेकर दूसरों के लिए लेकर आने वाले हैं. ये सभी कपड़े भारत में ही बनेंगे.
276 total views, 2 views today