• December 9, 2022

Fifa World Cup Quarter Finals Schedule: कब होगी मेसी-रोनाल्डो के बीच टक्कर? जानिए

Fifa World Cup Quarter Finals Schedule: कब होगी मेसी-रोनाल्डो के बीच टक्कर? जानिए

इंटरनेट डेस्क। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में अब रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है. वर्ल्ड कप की क्वार्टर फाइनल में एंट्री हो गई है. इसमें 8 टीमों के बीच 4 बड़े मैच खेले जाने हैं. लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की टीम अर्जेंटीना और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की पुर्तगाल ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. मगर अब फैन्स यह जानने के लिए आतुर हैं कि लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और रोनाल्डो के बीच मुकाबला कब होगा? इससे पहले आपको बता दें कि मेसी और रोनाल्डो के बीच क्वार्टर फाइनल में तो जंग देखने को नहीं मिलेगी.

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीनाई टीम का क्वार्टर फाइनल मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ होना है. जबकि पुर्तगाली टीम को मोरक्को से भिड़ना है. फैन्स के लिए यहां भी निराशा वाली बात है कि लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टक्कर क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल में भी नहीं होगी. इसका कारण है कि यदि अर्जेंटीना अपना मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल में उसकी टक्कर नेमार की टीम ब्राजील या क्रोएशिया से होगी.

वहीं, दूसरी ओर यदि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की पुर्तगाल टीम अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल में उसकी टक्कर किलियन एम्बाप्पे की फ्रांस या हैरी केन की टीम इंग्लैंड से होगी. ऐसे में सेमीफाइनल में मेसी-क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टक्कर देखने को शायद ही मिले. मगर यह दोनों ही अपना-अपना सेमीफाइनल जीतते हैं, तो इनकी फाइनल में टक्कर जरूर हो सकती है. यह खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

 236 total views,  2 views today

Spread the love