- February 7, 2023
Akshay Kumar ने भारत के नक्शे पर पैर रखा, लोग बरस पड़े, जानें क्या है पूरा मामला
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के एक वीडियो पर बवाल मच गया है. इसमें एक्टर ग्लोब पर चलते हुए दिख रहे हैं. लोगों ने इस क्लिप को बारीकी से नोटिस किया. जिसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर सवाल उठने लगे. यूजर्स का मानना है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भारत के नक्शे पर पैर रखे हैं. अक्षय को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने इसे देश का अपमान बताया है.
The Entertainers are all set to bring 100% shuddh desi entertainment to North America. Fasten your seat belts, we’re coming in March! ? @qatarairways pic.twitter.com/aoJaCECJce
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 5, 2023
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर एक एयरलाइन को प्रमोट करते हुए वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- नॉर्थ अमेरिका में एंटरटेनर्स 100 फीसदी शुद्ध देसी एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं. अपनी सीट बेल्ट बांध लो, हम मार्च में आ रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) यहां अपने नॉर्थ अमेरिका टूर की बात करते दिख रहे हैं. उनका ये टूर 3 मार्च से शुरू होगा और 12 मार्च तक चलेगा.
इस वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नोरा फतेही, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा भी नजर आ रही हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तरह वे भी ग्लोब पर चलती दिख रही हैं. लेकिन सारा हल्ला अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के ग्लोब पर चलने को लेकर हो रहा है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर ने लिखा- भाई थोड़ी तो इज्जत कर लिया करो हमारे भारत की. दूसरे ने लिखा- ये क्या है शर्म करलो, इंडिया को भी नहीं छोड़ा कनाडियन कुमार.
309 total views, 2 views today