• February 7, 2023

केशव प्रसाद बोले- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वापस लें अपना बयान, जानें पूरा मामला

केशव प्रसाद बोले- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वापस लें अपना बयान, जानें पूरा मामला

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान एक बार फिर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। भारत जोड़ो यात्रा से लौटे राहुल गांधी की सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जताई है। एक निजी चैनल से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने राहुल गांधी से बयान वापस लेने की अपील की है। केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह निंदनीय है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को भाजपा पर उत्तर प्रदेश में “अधर्म” में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उसके लिए उन्हें धार्मिक नेता नहीं हो सकते।

कहां कहा…

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में संपन्न भारत जोड़ो यात्रा पर सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान कही।

गोरखनाथ मठ का अपमान

उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्यनाथ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे वह गोरखनाथ मठ के इतिहास का “अपमान” कर रहे हैं। बैठक में शामिल एक शख्स ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हवाले से कहा, “मुझे खेद है, वह (आदित्यनाथ) धार्मिक नेता नहीं हैं, वह एक आम ठग हैं।

धर्म नहीं…अधर्म

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में “धर्म की आंधी” से कैसे निपटेगी, पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यह धर्म के बारे में नहीं है क्योंकि वह अपने धर्म (हिंदू धर्म) को समझते हैं, और उन्होंने इस्लाम, ईसाई धर्म, यहूदी धर्म और बौद्ध धर्म जैसे अन्य धर्मों का भी अध्ययन किया है। भाजपा की आलोचना करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भाजपा जो कर रही है वह धर्म नहीं, बल्कि अधर्म है।

 227 total views,  2 views today

Spread the love