- October 3, 2022
संगीत सेरिमनी में इस गाने पर नाचे अली फजल-ऋचा चड्ढा, देखें VIDEO

इंटरनेट डेस्क। अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शादी का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार था। हाल ही में यह कपल लंबे वक्त के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध गया। अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने बहुत यूनिक अंदाज में एक्जॉटिक लोकेशन्स पर शादी की। फंक्शन्स से लेकर मेन इवेंट तक सब कुछ बहुत हटकर रहा। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और अब संगीत सेरिमनी में अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।
@alifazal9 @RichaChadha Super Cute Video ❤️#entertainment #Bollywood #RichaChadha #AliFazal #sangeet pic.twitter.com/WjoQZXQmsq
— Avinash Singh Pal (@itzmeavinash1) October 3, 2022
वीडियो में अली फजल (Ali Fazal) फ्लोर पर घुटनों के बल बैठकर नागिन डांस वाले अंदाज में झूम रहे हैं और वहीं ऋचा चड्ढा डिजाइनर लहंगे में डांस करती दिख रही हैं। कपल अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फिल्म रावण के गाने पर डांस कर रहा है। अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शादी में हर चीज को बहुत रॉ और नैचुरल रखा गया था और इस डांस वीडियो को देखकर लगता है कि शायद दोनों की परफॉर्मेंस भी बिना किसी तैयारी के बहुत देसी अंदाज में हुई।
अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को पूरी मस्ती के साथ बिना किसी फिक्र के डांस करते देखना बहुत दिलचस्प है। बता दें कि अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शादी में फूलों की होली खेली गई थी और ज्यादातर रिवाजों में कुदरती चीजों का ही इस्तेमाल किया गया था। दोनों की शादी पिछले कई सालों से लगातार पोस्टपोन हो रही थी और अब आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं।
307 total views, 2 views today