- October 3, 2022
नवरात्रि पर मोनालिसा का यह लुक देख आप हो जायेंगे मदहोश, तस्वीरें देखकर थम जाएंगी नजरें
मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी नवरात्रि सेलिब्रेशन लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। मोनालिसा (Monalisa) ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- शुभ सप्तमी… रंग नारंगी है, जो ऊर्जा से भरा हुआ है और सकारात्मकता से भरा हुआ है। फोटो में मोनालिसा (Monalisa) को इस लुक में दिलकश लुक्स देते देखा जा सकता है।
कमेंट सेक्शन में तमाम लोगों ने मोनालिसा (Monalisa) के लुक की तारीफ की है। मोनालिसा (Monalisa) ने डिजाइनर साड़ी पहनी है और गले में खूबसूरत चोकर पहना हुआ है। हल्की जूलरी के साथ उन्होंने इस लुक को कॉम्पलिमेंट किया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मोनालिसा (Monalisa) के सिर्फ इंस्टाग्राम पर 52 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस के लिए आए दिन अपनी दिलकश तस्वीरें या रील्स शेयर करती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो भोजपुरी फिल्मों के अलावा मोनालिसा (Monalisa) अपने टीवी शोज के लिए भी सु्र्खियों में रही हैं। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं मोनालिसा नच बलिए और स्मार्ट जोड़ी जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
409 total views, 2 views today