- October 3, 2022
श्रिया सरन ने शेयर की अपनी हॉट तस्वीरें, देखकर हो जाएंगे दीवाने

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) ने कातिलाना लुक में तस्वीरें खिंचवाई हैं। साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) ने अजय देवगन (Ajay Devgan) की दृश्यम समेत कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में Drishyam 2 का पोस्टर और रिकॉल वीडियो शेयर किया गया है और इसके बाद अब श्रिया सरन (Shriya Saran) ने अपने टॉपलेस फोटोशूट की ये तस्वीरें शेयर की हैं।
फोटोज में श्रिया सरन (Shriya Saran) सिर्फ एक साड़ी से खुद को ढकती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है जो उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड और दिलकश बना रहे हैं। श्रिया सरन (Shriya Saran) ने बैक साइड से पोज दिया है और कुछ तस्वीरें साइड से भी खिंचवाई हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए श्रिया सरन (Shriya Saran) ने लिखा- साड़ी में बस ऐसी लगती हूं।
श्रिया सरन (Shriya Saran) का खुद को साड़ी में दिखाने का ये अंदाज फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है। इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे है। फोटोज को अभी तक ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में तो लोग श्रिया सरन (Shriya Saran) के लुक्स की तारीफें करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- हॉट लग रही हो। वहीं दूसरे ने लिखा- पहन लेतीं तो शायद और भी अच्छी लगतीं।
266 total views, 2 views today