- May 19, 2022
आलिया भट्ट ने शादी के बाद शेयर की सबसे बड़ी खुशी, कहा- बहुत नर्वस हूं…

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की हाल ही में शादी हुई है. दोनों की शादी खूब सुर्खियों में भी रही. शादी के बाद दोनों अपने-अपने काम पर लौट आए हैं. अब आलिया भट्ट ने एक बड़ी गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गुड न्यूज के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है. इस तरह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैन्स इस खुशखबरी के लिए उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड में अपना परचम लहराने के बाद अब हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने जा रही हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैंस को जब खबर लगी कि हसीना को एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट मिला है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब एक्ट्रेस ने खुद कन्फर्म कर दिया कि वो अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए रवाना हो रही हैं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर की है. इस फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही हूं. मुझे लग रहा है कि मैं फिर से न्यूकमर बन गई हूं. बहुत नर्वस हूं. आलिया के इस पोस्ट पर लोग उन्हें कमेंट कर बधाई दे रहे हैं.
371 total views, 2 views today