• November 5, 2022

रोहित शर्मा समेत सभी कप्तानों का T20 WC 2022 में बुरा हाल, देखें यहां

रोहित शर्मा समेत सभी कप्तानों का T20 WC 2022 में बुरा हाल, देखें यहां

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का 8वां संस्करण कप्तानों के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। रोहित शर्मा से लेकर एरोन फिंच (Aaron Finch) और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) से लेकर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) तक हर किसी कप्तान ने अपनी परफॉर्मेंस से निराश किया है। नतीजा यह रहा कि इस वर्ल्ड कप में सभी कप्तानों का औसत और स्ट्राइक रेट अब तक खेले गए 7 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम रहा है। जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सभी कप्तानों का मिलाकर बैटिंग औसत 17.84 का है, वहीं स्ट्राइक रेट 107.02 का रहा है।

सबसे पहले बात भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की करें तो 4 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ उनके बल्ले से मात्र 74 ही रन निकले हैं, वहीं पड़ोसी मुल्क के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का हाल तो उनसे भी बुरा है। बाबर आजम (Babar Azam) ने 3.50 की औसत से इस टूर्नामेंट में मात्र 14 ही रन बनाए हैं। बाबर आजम (Babar Azam) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में कम से कम दो मैच खेलने वाले कप्तानों की सूची में रन बनाने के मामले में सबसे नीचे हैं। वहीं इस टूर्नामेंट के सुपर-12 में मात्र दो ही कप्तान ऐसे रहे हैं जो अभी तक 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं। इस सूची में केन विलियमसन (Kane Williamson) 132 रनों के साथ टॉप पर हैं, वहीं एरॉन फिंच 107 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है।

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शुक्रवार को ही आयरलैंड के खिलाफ 35 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली जिस वजह से वह 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। वहीं बात अन्य कप्तानों की करें तो जोस बटलर (Jos Buttler) ने 3 मैचों में 91, टेंबा बावुमा ने 4 मैचों में 50, शाकिब अल हसन ने 4 मैचों में 44 तो मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने 3 मैचों में 17 ही रन बनाए हैं।

 343 total views,  2 views today

Spread the love