• November 5, 2022

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राशिद खान की बल्लेबाजी देख पूरी दुनिया कर रही है सलाम

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राशिद खान की बल्लेबाजी देख पूरी दुनिया कर रही है सलाम

स्पोर्ट्स डेस्क। राशिद खान (Rashid Khan) को अगर टी20 फॉर्मेट का बेस्ट खिलाड़ी कहा जाता है, तो यह ऐसे ही हवा में नहीं कहा जाता और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। राशिद खान (Rashid Khan) अंत तक लड़ने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन पूरी दुनिया इस खिलाड़ी को सलाम कर रही है।

बता दे की राशिद खान (Rashid Khan) ने महज 23 गेंदों पर 48 रनों की यादगार पारी खेली और इस दौरान तीन चौके और चार छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिा ने किसी तरह यह मैच चार रनों से अपने नाम किया। राशिद खान (Rashid Khan) ने गेंद से भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 29 रन खर्चकर एक विकेट लिया था। राशिद ने ऑस्ट्रेलिया के इनफॉर्म बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

बता दे की अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 3 ओवर में 49 रन जीत के लिए चाहिए थे। उस समय राशिद खान (Rashid Khan) 9 गेंद पर आठ रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने ऐसा गीयर बदला कि हर कोई बस देखता ही रह गया। बता दे की राशिद खान (Rashid Khan) का टी20 इंटरनेशनल में यह बेस्ट स्कोर भी है। ऑस्ट्रेलिया इस हार से अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में तो बना हुआ है, लेकिन अफगानिस्तान को बड़ी हार देकर अपना नेट रनरेट सुधारने का ऑस्ट्रेलिया का सपना तो सपना ही रह गया।

 331 total views,  2 views today

Spread the love