• December 14, 2022

तवांग में चीन से भिड़ंत पर अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, दिया ये बयान

तवांग में चीन से भिड़ंत पर अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, दिया ये बयान

इंटरनेट डेस्क। भारत और चीन के बीच में फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. उस कोशिश को भारतीय सैनिकों ने विफल तो कर दिया लेकिन जमीन पर स्थिति चिंताजनक बन गई. अब इस पूरे विवाद पर अमेरिका ने पहली प्रतिक्रिया दी है. कहा गया है कि ये राहत की बात है कि दोनों ही सेनाएं पीछे हट गईं.

 

भारत-चीन सीमा के तवांग में हुए टकराव पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, भारत अमेरिका का रणनीतिक साझेदार है. हम भारत के साथ दिल्ली और वाशिंगटन में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. अमेरिका एकतरफा तरीके से सीमा बदलाव की किसी भी कोशिश का विरोध करता है.

 

अमेरिका ने कहा कि वह भारत के साथ है. चीन उकसावे की कार्रवाई करता है. अमेरिका अपने मित्र देशों के साथ हमेशा रहेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाइट हाउस के मीडिया सचिव काराइन जीन-पियरे (Karine Jean-Pierre) ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच के तनाव की स्थिति का बारीकी से निगरानी कर रहा है.

 299 total views,  2 views today

Spread the love