• December 14, 2022

मेहंदी लगाने से पहले जरूर जान ले ये बातें, नहीं तो सकती है कई परेशनियां !

मेहंदी लगाने से पहले जरूर जान ले ये बातें, नहीं तो सकती है कई परेशनियां !

आजकल की लाइफ में सफेद बालों की परेशानी एक आम बात हो गई है क्योंकि बढ़ते प्रदूषण ,तनाव और काम के लोड के कारण लोगो के समय से पहले ही सफेद बाल हो जाते है। सफेद बालों को छुपाने के कारण अक्सर बालों में अलग -अलग हेयर कलर या मेहंदी का इस्तेमाल करते है क्योंकि मेहंदी में कई गुण होते है जो कई लोग बालों के रंग बदलने के लिए और गर्मियों के मौसम में सिर को ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन लम्बे समय तक बालो में मेंहदी को लगाए रखने से बालों को कई तरह के नुकसान पहुंचाते है लेकिन आज के समय में मेहंदी में कई मिलावट होती है। जो बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते है और इसके साथ -साथ हाथो पर मेहंदी लगाने पर कई बार घातक परिणाम सामने आते है तो आइए जानते हैं मेंहदी के नुकसान

बालों के लिए मेहंदी

ज्यादातर लोगो को मेंहदी की पहचान नहीं होती है जो सस्ती मेंहदी खरीद लेते है लेकिन सस्ती मेहंदी का इस्तेमाल करने से बालो के लिए नुकसान दायक होते है क्योंकि आजकल मार्केट में मिलने वाली मेंहदी में कई केमिकल्स की मिलावट होती हैजो सिर और स्किन के लिए हानिकारक होते है क्योंकि बालो में मेहंदी लगाने से सिर की त्वचा पर बुरा असर पड़ता है और इसके साथ -साथ गाल कंठ के आसपास के बाकि हिस्सों में संकर्मण जैसी एलर्जी होने संकट होता है क्योंकि मेंहदी में केमिकल्स होता है जो बालो पर लगाने से बुरा सर पड़ता है।

मेंहदी में केमिकल की मिलावट

आज के समय में मेंहदी में कई केमिकल की मिलावट होती है क्योँकि मेंहदी में का रंग गहरा करने के लिए मेंहदी में केमिकल मिलाये जाते है जो मेंहदी को सूखने पर कई खतरनाक केमिकल नजर आने लगते है जो लगाने पर त्वचा पर खुजली ,जलन सूजन हो होता है ये समस्या होने पर कई घातक बिमारी होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए कोई भी लक्षण नजर आने पर चिकित्सक की सलाह लेना बहुत जरूरी होता है अगर सलाह ना लेने पर मेंहदी से हुई इंफेक्शन शरीर में बाकि हिस्सों पर फैल जाता है और मेहंदी में होने वाले पीएच एसिड सबसे ज्यादा हानिकारक होता है.

 155 total views,  2 views today

Spread the love