• February 14, 2023

अदाणी मुद्दे पर बोले अमित शाह BJP के पास छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं, देखें Video

अदाणी मुद्दे पर बोले अमित शाह BJP के पास छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं, देखें Video

इंटरनेट डेस्क। अदाणी समूह (Adani group) पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। खासतौर पर कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस के आरोपों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है।


समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं होगा, लेकिन भाजपा के लिए छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं है।” उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। एक मंत्री के रूप में मेरे लिए इस पर बोलना सही नहीं है, लेकिन इसमें भाजपा के लिए छिपाने या इससे डरने के लिए कुछ भी नहीं है। हाल ही में संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अदाणी मुद्दे पर सरकार पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने इसको लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर कई आरोप भी लगाए थे।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर भी अमित शाह (Amit Shah) ने जवाब दिया है। शाह ने कहा, “यह कांग्रेस नेता या उनकी स्क्रिप्ट राइटर को तय करना है कि वह क्या भाषण देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “वह क्या भाषण देना चाहते हैं, यह उन्हें या उनके भाषण लेखकों को सोचना है। अमित शाह (Amit Shah) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाजपा पर लगाए ‘क्रोनी कैपिटलिज्म’ के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कोई सवाल ही नहीं है। कोई भी आज तक भाजपा के खिलाफ इस तरह के आरोप नहीं लगा सका है। कांग्रेस काल में चाहे सीएजी हो या सीबीआई, उन्होंने भ्रष्टाचार का संज्ञान लेते हुए मामले दर्ज किए थे। उस दौरान 12 लाख रुपये के घोटाले हुए थे।

 223 total views,  2 views today

Spread the love