• September 7, 2022

Amit Shah sets target for 2024: भाजपा का मिशन 2024 शुरू, जानें क्या है प्लान!

Amit Shah sets target for 2024: भाजपा का मिशन 2024 शुरू, जानें क्या है प्लान!

इंटरनेट डेस्क। साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक तरफ नीतीश कुमार विपक्षी खेमे को एकजुट करने में जुटे हैं तो दूसरी ओर, भाजपा ने रणनीति भी तैयार करनी शुरू कर दी है। एक ओर कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) के जरिए अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की तैयारी में है तो दूसरी तरफ 2024 की रेस के लिए केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार (6 सितंबर) को दिल्ली में एक अहम बैठक की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मौजूद रहे. इस बैठक में पार्टी ने उन सीटों पर मंथन किया, जिन्हें पार्टी 2019 में हार गई थी. बैठक के दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने टारगेट सेट किया. सूत्रों के मुताबिक पार्टी पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतने की प्लानिंग कर रही है.

बता दे की 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने साल 2014 की हारी हुई सीटों में से 30 प्रतिशत सीटें जीती थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में 2019 की हारी हुई सीटों में से 50 प्रतिशत जीतने का टारगेट है. पार्टी 2019 के चुनाव में 144 सीटों पर हार गई थी और 2024 के चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी का फोकस होगा. हारी हुई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) गंभीरता से ले रही है और मंगलवार को हुई बैठक में उन मंत्रियों को बुलाया गया था, जिन पर इन 144 सीटों की जिम्मेदारी थी.

सूत्रों के अनुसार आपको बता दे की मंत्रियों के साथ बैठक में अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें नसीहत दी और कहा कि संगठन है तो हम हैं, संगठन है तो सरकार है. इसलिए संगठन को प्राथमिकता दें. संगठन में सभी योगदान दें. पार्टी और कार्यकर्ताओं को सम्मान दें और उन्हें इग्नोर ना करें. अमित शाह (Amit Shah) में मंत्रियों से कहा, ‘लाभार्थियों से मिलें और उनका फीडबैक लें. उसे रियल टाइम में पार्टी को उपलब्ध कराएं. मोदी जी सबसे पॉपुलर है और मोदी जी के नाम पर कोई भी सीट जीत सकते हैं, लेकिन जमीन पर संगठन नहीं होगा तो इसका फायदा नहीं मिलेगा. जिन मंत्रियों ने अपने प्रवास पूरे नहीं किए, उन्हें जल्द प्रवास करें.

 349 total views,  4 views today

Spread the love