- May 17, 2022
Andrew Symonds Death: वीरान सड़क पर अकेले क्या कर रहे थे… एंड्रयू साइमंड्स की मौत पर बहन के सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की रविवार (15 मई) को एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की मौत से हर कोई हैरान था, क्रिकेट जगत सदमे में चला गया. अब एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के आखिरी घंटों को लेकर उनकी बहन ने काफी कुछ कहा है, साथ ही उस जगह की तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर साइमंड्स का एक्सीडेंट हुआ था. डेली मेल से बातचीत में एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की बहन लुसी साइमंड्स (Lucy Symonds) ने कुछ सवाल खड़े किए हैं.
लुसी ने पूछा कि आखिर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) इतनी रात में वहां पर अकेला क्या कर रहा था, इसकी जानकारी हमें भी नहीं है. एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की गाड़ी का एक्सीडेंट क्वीन्सलैंड के टाउन्सविल में हुआ था, शनिवार की रात 10.30 बजे ये घटना हुई. कार क्रैश की इसी जगह पर लुसी साइमंड्स ने एक स्पेशल नोट छोड़ा है, इसके अलावा यहां एक बीयर की कैन भी रखी है, क्योंकि एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को बीयर काफी पसंद थी. लुसी साइमंड्स (Lucy Symonds) ने कहा कि यह काफी दुखद है, हमें नहीं पता कि वो वहां पर उस वक्त क्या कर रहा था. लुसी ने अपने क्रैश साइट पर छोड़े मैसेज में लिखा कि आप काफी जल्दी हमें छोड़कर चले गए, काश हमारे पास एक दिन और होता, काश हमारे पास एक फोन कॉल और होती.
एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, उससे वह अक्सर फिशिंग करने जाते थे. जब गाड़ी क्रैश हुई, उस वक्त वहां पर कुछ लोग थे, जिन्होंने उन्हें बचाने की कोशिश की. एक व्यक्ति ने एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को गाड़ी से निकालने की कोशिश की, लेकिन जब वह बाहर आए तो उसमें कुछ नहीं बचा था. गाड़ी का एक्सीडेंट किस तरह हुआ, इसको लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. लेकिन पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है, ऐसे में उसके बाद ही चीज़ें पूरी तरह से साफ हो पाएंगी. डेलीमेल ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जहां पर गाड़ी किस तरह क्रैश करते हुई गई उसके निशान दिखाई पड़ रहे हैं.
488 total views, 2 views today