- May 5, 2022
Anek Trailer: आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ का Trailer रिलीज
मुंबई। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म अनेक (Anek) दर्शकों को एक जरूरी मिशन पर ले जाने के लिए तैयार है. यह एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. अनेक (Anek) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)अपने करियर में पहली बार एक अंडरकवर कॉप की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बड़े पैमाने और बड़े कैनवस पर फिल्माई गई इस फिल्म को नॉर्थ ईस्ट में असाधारण लोकेशन्स पर शूट किया गया है. फिल्म में न केवल दिलचस्प कंटेंट है, बल्कि ग्रिपिंग एक्शन सीक्वेंसेज भी दिखाए जाने वाले हैं.
रिलीज हुआ अनेक का ट्रेलर
अनेक (Anek) में कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म के ट्रेलर में बात करने के लिए बहुत कुछ है. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Aubhav Sinha) की पिछली फिल्मों मुल्क, आर्टिकल 15 और थप्पड़ की तरह, इस फिल्म से भी हम बड़े पर्दे पर कुछ अलग दिखाने की उम्मीद कर रहे हैं.
फिल्म को लेकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा, ‘अनेक (Anek) सही में एक भारतीय होने की भावना का जश्न मनाती है. अनुभव सिन्हा (Aubhav Sinha) सर ने इस फिल्म के साथ अपनी भावुक कहानी के साथ एक नया बेंचमार्क स्थापित किया हैं. मेरे किरदार जोशुआ ने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से उन चीजों को करने के लिए मजबूर किया जो मैंने पहले कभी नहीं किया था. सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के साथ मैंने इस किरदार को फिल्म के लिए अनुभव सिन्हा (Aubhav Sinha)की गई हर चीज को जीवंत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट दिया.’
602 total views, 2 views today