• December 10, 2021

Ashes Series AUS vs ENG: ब्रिसबेन टेस्ट में जो रूट और डेविड मलान ने इंग्लैंड की कराई वापसी

Ashes Series AUS vs ENG: ब्रिसबेन टेस्ट में जो रूट और डेविड मलान ने इंग्लैंड की कराई वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान जो रूट (Joe Root) और डेविड मलान (David Malan) ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर मेहमान इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 220 रन बना लिए हैं। डेविड मलान (David Malan) 80 और रूट 86 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। दोनों अभी तक तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।

इससे पहले ट्रैविस हेड (Travis Head) ने 148 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह से पहली पारी में 147 रन बनाने वाला इंग्लैंड अब भी ऑस्ट्रेलिया से 58 रन पीछे है। शानदार फॉर्म में चल रहे जो रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। वह अभी 158 गेंदों पर 86 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें 10 चौके शामिल हैं।

बता दे की डेविड मलान (David Malan) ने 177 गेंदों पर नॉटआउट 80 रन बनाए हैं और उन्होंने भी 10 चौके लगाए हैं। जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया। वह 2021 में अभी तक 1541 रन बना चुके हैं और उन्होंने माइकल वॉन (Michael Vaughan के 2002 में बनाए गए 1481 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है जिन्होंने 2006 में 11 मैचों में 1788 रन बनाए थे।

 644 total views,  2 views today

Spread the love