• August 3, 2022

Asia Cup 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब-कब है टीम इंडिया का मैच

Asia Cup 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब-कब है टीम इंडिया का मैच

स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान आखिरकार हो गया है। इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहे एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) ने किया है। जय शाह ने मंगलवार 2 अगस्त की शाम को टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान किया है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला रविवार 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है।

 

एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा।” इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। एशिया कप के इस सीजन की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) के पास है, लेकिन ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। ACC ने इस टूर्नामेंट के लिए दुबई और शारजाह को चुना है, जहां 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं।

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल

पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम – दुबई

 463 total views,  2 views today

Spread the love