- August 25, 2022
Asia Cup 2022: कोहली और रोहित ने नेट्स सेशन में दिखाया आक्रामक अंदाज, देखें VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की तैयारियों के लिए बुधवार को टीम इंडिया ने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ने जमकर पसीना बहाया। दोनों ही स्टार खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। बता दें, खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने IPL 2022 के बाद सिर्फ इंग्लैंड दौरे पर मैच खेले हैं।
इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम मांगा था और वह जिम्बाब्वे टूर पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले नेट सेशन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ स्पिनर्स की तिकड़ी युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का सामना किया।
बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) स्पिनर्स की गेंदों पर कदमों का इस्तेमाल कर बड़े-बड़े शॉट खेलते हुए नजर आए, वहीं अर्शदीप की गेंदों पर उन्होंने अपना क्लास दिखाया। वहीं जब विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बैटिंग करने उतरे तो शुरुआत में उन्होंने कुछ गेंदों को आराम से खेला, मगर उसके बाद वह भी आक्रामक रूप में शॉट्स खेलते हुए दिखाई दिए।
403 total views, 2 views today